आर्टेमिस (Artemis)-1 मिशन नासा का एक महत्वकांक्षी प्रोग्राम है, इस मिशन के द्वारा नासा का चंद्रमा का अभियान एक बार फिर से शुरू होने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं इस आर्टेमिस-1 प्रोग्राम के बारे में ।
नासा के मिशन का नाम प्राचीन यूनान धर्म की प्रमुख देवी आर्टेमिस के नाम पर रखा गया है।